Apr 17, 2024, 11:18 AM IST

कैसे पड़ा बंगाल की खाड़ी नाम, जवाब जान रह जाएंगे हैरान

Smita Mugdha

बंगाल की खाड़ी को दुनिया की सबसे बड़ी खाड़ी माना जाता है. यह हिंद महासागर का उत्तर-पूर्वी भाग है.

चेन्नई, चटगांव, विशाखापट्टनम, पाराद्वीप जैसे देश के प्रमुख बंदरगाह बंगाल की खाड़ी पर ही बने हैं.

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, पहले इसे ही महोदधि सागर कहा जाता था, बाद में गंगा सागर और फिर बंगाल की खाड़ी नाम पड़ा.  

बंगाल की खाड़ी का क्षेत्रफल 2,172,000 किमी. है और इसकी गहराई 8,500 फीट से 15,400 फीट तक है.

बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफान अरब सागर के चक्रवाती तूफानी की तुलना में ज्यादा खतरनाक होते हैं. 

बंगाल की खाड़ी में विश्व का सबड़े बड़ा डेल्टा सुंदरबन भी है जिसका कुछ हिस्सा बंगाल और कुछ बांग्लादेश में है.

बंगाल की खाड़ी में निर्जन द्वीप न्यूमूर स्थित है. यह भारत में पुरबाशा और बांग्लादेश में दक्षिणपट्टी के नाम से चर्चित है.

बंगाल की खाड़ी में कई दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव, वनस्पति और समुद्री खनिज मिलते हैं.

बंगाल की खाड़ी पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. ओडिशा, बंगाल, तमिलनाडु के कई सुंदर शहर इसके किनारे बसे हैं.