Apr 5, 2024, 11:48 AM IST

Lok Sabha Election के पहले इन 10 बड़े नेताओं ने पकड़ा BJP का हाथ 

Kavita Mishra

लोकसभा चुनाव से पहले कई नेताओं ने अपना पाला बदल लिया है. हम आपको 10 ऐसे ही नेताओं के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी पुरानी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. 

सुवेंदु अधिकारी- तमलुक लोकसभा सीट से पूर्व टीएमसी सांसद और शुभेंदु अधिकारी के भाई सुवेंदु अधिकारी बीजेपी में शमिल हो गए थे. 

परनीत कौर - कांग्रेस की पूर्व सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने हाल में बीजेपी का हाथ थाम लिया है. 

भर्तृहरि महताब- बीजेडी से लगातार 6 बार सांसद रहे भर्तृहरि महताब ने भी अपना पाला बदल लिया है. 

अशोक तंवर - अशोक तंवर हिसार से लोकसभा सांसद और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. 4 अप्रैल 2022 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. अब उन्होंने AAP का साथ छोड़ दिया है और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 

नवीन जिंदल- मशहूर कारोबारी नवीन जिंदल ने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए. 

किरण कुमार रेड्डी - कांग्रेस लीडर और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी इन बड़ों चेहरों में से एक हैं, जिन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है. 

अनिल एंटनी - पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भी पिछले साल बीजेपी में चले गए थे. इससे पहले वह कांग्रेस के डिजिटल मीडिया प्रभारी, एआईसीसी सोशल मीडिया और डिजिटल कम्युनिकेशंस सेल में विभिन्न पदों पर रह चुके थे. 

बीबी पाटिल- तेलंगाना के जहीराबाद संसदीय क्षेत्र से भारत राष्ट्र समिति के सांसद बीबी पाटिल इसी महीने भाजपा में शामिल हो गए.

विजेंदर सिंह- ओलिंपिक्स पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजपी में शामिल हो गए हैं.  

 गौरव वल्लभ - कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने भी कांग्रेस का 'हाथ' छोड़कर बीजेपी का दामन थम लिया था.