May 16, 2024, 11:56 PM IST

भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन Bharat Gaurav Express का कितना है किराया, क्या है खूबी 

DNA WEB DESK

इंडियन रेलवे (Indian Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां पर   65,000 किलोमीटर में रेल पटरियों का जाल बिछा हुआ है. 

भारत में प्रतिदिन लगभग 13 हजार ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती है. जिसमें लाखों यात्री सफर करते है. 

लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में प्राइवेट ट्रेन भी चलती है. इस ट्रेन का नाम भारत गौरव एक्सप्रेस है. 

इस ट्रेन को लीज पर लेकर टूरिस्टों के लिए चलाया जाता है. इसकी शुरुआत भारत गौरव स्कीम के तहत 2021 में की गई थी. 

इस ट्रेन को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. जिसके अंदर कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.

इसके बाहरी हिस्से पर देश की संस्कृति को प्रदर्शित करती चित्रकारी भी गई है. इस ट्रेन में विशेष पेट्री कार भी है. 

गौरव भारत एक्सप्रैस दिल्ली से शुरू होकर दक्षिण भारत के रामेश्वरम तक जाती है. रामेश्वरम इसका आखिरी स्टेशन है. 

इस ट्रेन में एक बार में कुल 1500 यात्री ही सफर कर सकते है. ये ट्रेन 20 दिन बाद रामेश्वर से वापस दिल्ली लौटती है. 

इस ट्रेन का किराया 17 हजार रुपये से शुरू होता है और अधिकतम किराया 1 लाख रुपये से अधिक है.