Jan 24, 2024, 02:12 PM IST

कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न, लालू से लेकर नीतीश तक, किसने क्या कहा

Abhishek Shukla

कर्पूरी ठाकुर को नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत रत्न देने का ऐलान किया है. 

राहुल गांधी ने कहा, 'सामाजिक न्याय के अप्रतिम योद्धा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जन्म शताब्दी पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सरकार राष्ट्रव्यापी जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय के आंदोलन को कमज़ोर करने का प्रयास है.'

नीतीश कुमार ने कहा यह सही फैसला है. यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित वर्गों के बीच सकारात्मक भावना पैदा करेगा.

लालू यादव ने कहा मेरे राजनीतिक और वैचारिक गुरु स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न अब से बहुत पहले मिलना चाहिए था.

तेजस्वी यादव ने कहा, 'वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित और उपहासित वर्गों के पैरोकार, महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने के लिए साधुवाद.

तेज प्रताप यादव ने कहा है कि ये घोषणा तमाम सामाजिक न्याय के आंदोलनकर्मियों व हम जैसे कार्यकर्ताओं की जीत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को सामाजिक न्याय का प्रतीक बताया है.