Feb 10, 2024, 01:28 PM IST

Bollywood के इन सुपरस्टार्स से तंग आईं पार्टियां, लगे गुमशुदगी के पोस्टर, जान लीजिए नाम

Abhishek Shukla

इन्हें जनता ने सुपरस्टार बना दिया लेकिन ये जनता से हमेशा दूर रहे

जनता ने इन्हें संसद भेज दिया लेकिन ये संसद गए ही नहीं 

इनके संसदीय क्षेत्रों में गुमशुदगी के पोस्टर भी लगे

सोच लीजिए, एसे राजनेता टर्न पॉलिटीशियंस में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है

अमिताभ बच्चन 1984 में इलाहाबाद से सांसद तो बन गए थे लेकिन सड़क और संसद से वास्ता नहीं था

राजेश खन्ना 1992 में दिल्ली से जीते लेकिन संसद और दिल्ली दोनों जगह कम ही नजर आए

विनोद खन्ना 1997, 2002 और 2014 में सांसद रहे लेकिन लोकसभा क्षेत्र और संसद से खास मकसद नहीं रहा. 

धर्मेंद्र ने साल 2004 में राजस्थान के बीकानेर से लोकसभा चुनाव लड़ा था. संसद और निर्वाचन क्षेत्र से उनका भी मतलब नहीं था.

गोविंदा साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर सीट से सांसद बने. न वे संसद में दिखे, न ही अपने लोकसभा क्षेत्र में.

सांसद तो शत्रुघ्न सिन्हा भी रहे, बड़े नेता होने का दावा करते रहे, जीतते भी रहे लेकिन संसदीय क्षेत्र से मतलब नहीं रहा.

सनी देओल 2019 में गुरदासपुर-पठानकोट से सांसद चुने गए लेकिन उन्होंने संसद जाना नहीं चुना. वे लोकसभा क्षेत्र में भी नहीं जाते हैं.