Sep 2, 2024, 03:59 PM IST

भारत के 5 बहादुर हिंदू राजा, जिनसे कांपते थे मुगल!

Aditya Prakash

भारत में मुगलों का दबदबा एक लंबे समय तक कायम रहा है. 

वहीं पांच ऐसे भी हिंदू राजा रहे हैं, जिनसे मुगल कांपते और थर्राते थे.

महाराणा प्रताप. महाराणा मेवाड़ के एक बहादुर राजा थे. इन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की बहुत बड़ी फौज से बेहद पूरे बहादुरी से लड़े थे. 

छत्रपति शिवाजी महराज. शिवाजी महराज मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे. इन्होंने अपनी गोरिल्ला युद्ध शैली से मुगलों को कई बार हराया था.

महाराजा रंजीत सिंह. भारत में सिख साम्राज्य के संस्थापक थे. इन्हें शेर-ए-पंजाब की भी उपाधि मिली हुई थी. इन्होंने पंजाब को एक मजबूत राज्य बनाकर मुगलों को बड़ी चुनौती दी.

महाराजा सूरज. मल वो जाट राजा, जिन्होंने अपनी शानदार रणनीति और बहादुरी से मुगलों को कई युद्धों में शिकस्त दी.

महाराजा छत्रसाल बुंदेला. बुंदेलखंड के शासक, जिन्होंने बड़े स्तर पर मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और बुंदेला राज्य की स्थापना की.