Jan 31, 2025, 06:47 PM IST

भारत में अंग्रेजों की कौन सी ख्वाहिश रह गई थी अधूरी

Rahish Khan

अंग्रेजों ने भारत में 200 सालों तक राज किया. इस दौरान उन्होंने लगभग हर राज्य को अपना गुलाम बनाया.

लेकिन एक राज्य ऐसा था जिसने अपनी सीमा में अग्रेंजों घुसने तक नहीं दिया. 

अंग्रेजों ने आखिरी वक्त तक इस राज्य पर हूकूमत करनी चाहिए, लेकिन संभव नहीं हो सका.

यह राज्य गोवा था. गोवा भारत का इकलौता राज्य था, जिसने अंग्रेजों की गुलामी नहीं की.

हालांकि, गोवा उस समय आजाद नहीं था, पुर्तगालियों ने गोवा पर कब्जा किया हुआ था.

लगभग 450 सालों तक पुर्तगाली गोवा पर राज करते रहे. अंग्रेज जब भारत आए तब गोवा पर पुर्तगालियों का शासन था.

गोवा पर कब्जा करने लिए अंग्रेजों ने पुर्तगालियों से कई बार युद्ध किया. लेकिन हर बार असफलता मिली.

भारत के आजाद होने के बाद भी पुर्तगालियों ने गोवा पर दो दशक तक राज किया. 19 दिसंबर 1961 को गोवा को भारत में शामिल कराया गया.