Oct 28, 2024, 01:59 PM IST

पहाड़ों और झरनों से घिरे इस खूबसूरत शहर को अंग्रेजो ने कर दिया था बीमार

Smita Mugdha

अंग्रेजों ने भारत में 200 से ज्यादा साल तक शासन किया और कई सुंदर शहर बसाए. 

शिमला मनाली ऊटी जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन बनाने और व्यवस्थित करने का श्रेय अंग्रेजों को ही जाता है. 

हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक सुंदर शहर को उन्होंने बीमारों का अड्डा बना दिया था. 

यह शहर आज भी अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है और इसकी तुलना यूरोपीय शहरों से होती है. 

यह शहर पूर्वोत्तर के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक शिलांग है जिसे अंहीलिंग कैपिटल कहा जाता है.

दरअसल शिलांग की  साफ आबो-हवा की वजह से अंग्रेज अधिकारियों को बीमारी में वहां ठीक होने के लिए भेजा जाता था. 

शिलांग की जलवायु और प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से अंग्रेज अधिकारी जल्दी ठीक हो जाते थे. 

शिलांग के सुंदर झरने और प्राकृतिक सुंदरता अंग्रेजों को अपनी मातृभूमि इंग्लैंड की याद दिलाती थी.

अंग्रेजों को जब घर की बहुत याद आती थी, तब भी वह कुछ वक्त शिलांग में बिताने के लिए आ जाया करते थे.