Feb 15, 2025, 03:09 PM IST
कोहिनूर के साथ ये 8 कीमती चीजें लूटकर ले गए थे अंग्रेज
Sumit Tiwari
ब्रिटेन ने भारत पर करीब 90 साल तक हुकूमत की थी.
वह भारत से कई कीमती चीजें लूटकर ले गए थे.
आज हम आपको कोहिनूर समेत 8 कीमती चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
कोहिनूर अंग्रेजो ने द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध के महाराजा दलीप सिंह से लाहौर संधि के तहत हासिल किया था.
सिखों के पहले महाराजा रणजीत सिंह का अमूल्य सिंहासन भी अंग्रेज लूटकर ले गए थे.
गुप्त काल में निर्मित तांबे से निर्मित बुद्ध की प्रसिद्ध प्रतिमा भी ये लोग ले गए थे.
बलुआ पत्थर से निर्मित 1000 साल पुरानी हरिहर प्रतिमा भी अंग्रेज ले गए थे.
अमरावती मार्बल्स, शाहजहां का शराब का कप, टीपू सुल्तान की अंगूठी, टीपू सुल्तान का टाइगर टॉय भी ये लूट ले गए थे.
Next:
44 की उम्र में श्वेता तिवारी जैसी खूबसूरत त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Click To More..