Apr 2, 2024, 05:11 PM IST

घर में इन 5 पौधों को लगाने से नहीं आते सांप

Rahish Khan

सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है.

जिस तरह शहरों के बाहर जंगलों में कंस्‍ट्रक्‍शन और कॉलोन‍ियां बसाई जा रही हैं.

ऐसे में घरों में सांप का निकलना आम बात हो गई. इनमें जहरीले सांप भी होते हैं.

इनसे बचने के लिए आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लगाने से सांप घर में फटकेंगे भी नहीं.

स्नेक प्लांट (Dracaena Trifasciata) की गंध से सांप दूर-दूर भागते हैं.

Dracaena Trifasciata

गेंदे के फूल (Marigold) की गंध भी सांपों को पंसद नहीं आती है. घर में अगर गेंदे के फूल का पौधा लगा है तो सांप नहीं आते.

Marigold

नीबू घास (Fresh Lemongrass) के प्लांट से भी सांप दूर भागते हैं.

Lemongrass

तुलसी (Holy Basil) का पौधा घर में लगा है तो सांप घुसने से कतराते हैं.

Holy Basil

कैक्टस लगाना भी सही होता है. अगर आपकी बालकनी या गार्डन में Cactus लगा है तो सांप इससे दूर भागते हैं.

Cactus