Dec 18, 2024, 12:27 AM IST
क्या वर्दी में पूजा कर सकते हैं पुलिसकर्मी?
Rahish Khan
यूपी के संभल में एक 46 साल पुराना मंदिर मिला. जिसके डीएम और एसपी के सामने दरवाजे खोले गए.
मंदिर खुलने के बाद एसपी और डीएम पुजारी के साथ पूजा करते नजर आए. वर्दी पहने एसपी माथे पर टीका लगवा रहे हैं.
इसके बाद सवाल उठने लगा कि क्या वर्दी पहनकर अफसर मंदिर में पूजा कर सकते हैं? आइये जानते हैं इसके नियम क्या हैं?
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 हर व्यक्ति को अपने धर्म का मानने, आचरण करने और प्रचार करने की अनुमति देता है.
फिर चाहे वो सामान्य आदमी हो या फिर किसी पद पर तैनात हो. इसी तरह अनुच्छेद 26 धार्मिक मामलों के लिए स्वाधीनता का अधिकार देता है.
एक वरिष्ठ IPS अधिकारी का कहना है कि पुलिसकर्मियों के लिए सर्विस बुक में आचरण नियमावली दी गई है.
जिसमें कहा गया कि वर्दी में अफसरों को तटस्थ रूप से अपनी धार्मिक भावनाओं पर संयम रखना चाहिए.
वर्दी में अफसरों को सार्वजनिक रूप से किसी मंदिर-मस्जिद या अन्य स्थलों पर पूजा करने बचना चाहिए.
Next:
T20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
Click To More..