Apr 21, 2025, 01:16 PM IST

भूल जाइए चॉकलेट खाने का शौक, सोने जैसी रॉकेट रफ्तार से होगा महंगा

Smita Mugdha

भारत में चॉकलेट की काफी बिक्री होती है और बच्चों ही नहीं बड़ों को भी ये काफी पसंद आती है. 

आने वाले दिनों में आपके लिए चॉकलेट खाना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इनकी कीमतों में भारी इजाफा होने वाला है. 

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने बताया कि अमूल अपने चॉकलेट की कीमत  बढ़ा सकता है. 

GCMMF के मुताबिक, भारत में 1kg कोको बींस की कीमत बढ़कर 800 रुपए हो गई है. 

पहले इन कोको बींस की कीमत 150-250 रुपए थी और अब ये बढ़कर 800 से ऊपर पहुंच गया है. 

GCMMF के पास डार्क चॉकलेट स्पेस का सबसे बड़ा मार्केट शेयर है, जिसमें कोको बटर मुख्य सामग्री है.

अब कच्चा माल की कीमतें बढ़ने की वजह से अगले 2 महीने में चॉकलेट की कीमतें 10 से 20% तक बढ़ सकती हैं. 

फिलहाल आइसक्रीम और सॉफ्ट ड्रिंक्स की कीमतें बढ़ाने का इरादा नहीं है.  

चॉकलेट और आईसक्रीम ऐसी चीजें हैं जो भारत में खूब पसंद की जाती हैं और इनकी काफी बिक्री भी होती है.