Jul 16, 2024, 08:33 PM IST

दिल्ली का वो बाजार जिसे कहा जाता है छोटा चांदनी चौक

Rahish Khan

दिल्ली का चांदनी चौक देशभर में मशहूर है. यहां स्वादिष्ट खाने से लेकर लाइफस्टाइल के सामान तक, सब मिलता है.

राजधानी की पुरानी गलियों में स्थित चांदनी चौक मार्केट में हर दिन हजारों लोग खरीददारी करने आते हैं.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सस्ती मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जो चांदनी चौक को टक्कर देती है.

इसे छोटा चांदनी चौक बाजार कहा जाता है. जिसमें कपड़े, किचन के सामान से लेकर होम डेकोरेशन तक सबकुछ सस्ते दामों पर मिलता है.

दिल्ली के नजफगढ़ में दिल्ली गेट मार्केट को छोटा चांदनी चौक मार्केट के नाम से जाना जाता है.

दिल्ली गेट मार्केट को साल 1965 में बनाया गया था. यहां कपड़े, फुटवियर, ज्वेलरी, मसाले बगैरा भी मिलते हैं.

नजफगढ़ में इस मार्केट के पास 80 गांव और 800 से ज्यादा कॉलोनियां आती हैं. यहां की आबादी करीब 10 लाख है.

इतनी बड़ी आबादी के हिसाब से इस मार्केट की स्थापना की गई थी. यहां रोजाना लाखों लोग शॉपिंग करने आते हैं.

चांदनी चौक की तरह यहां भी स्वादिष्ट भोजन के लिए पुरानी दुकानें और फूड स्टॉल लगे हैं. यही वजह है कि इसे छोटा चांदनी चौक कहा जाता है.