Jun 5, 2023, 09:25 AM IST

अजय सिंह बिष्ट से CM योगी आदित्यनाथ तक, दिलचस्प है यूपी के सबसे ताकतवर नेता बनने का सफर

DNA WEB DESK

आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का 51वां जन्मदिन है. योगी आज की तारीख में यूपी की सत्ता के पावर सेंटर हैं. 

सीएम योगी का पहला नाम अजय सिंह बिष्ट था. उनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में हुआ था. 

सीएम योगी के पिता आनन्द सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे और माता सावित्री देवी गृहिणी हैं. योगी आदित्यनाथ अपने भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर आते हैं. 

सीएम योगी की गोरक्षपीठाधीश्वर और पूर्व सांसद अवैद्यनाथ से हुई थी. उन्होंने ही सीएम योगी की दीक्षा दिलाई थी. वह 22 साल की उम्र में 1998 में महंत अवेद्यनाथ के उत्तराधिकारी बन गए थे. 

सीएम योगी को हिंदुत्व का मुखर समर्थक माना जाता है जिसके चलते बीजेपी उन्हें तेजी से प्रमोट करती रही. 

महंत अवैद्यनाथ के राजनीतिक संन्यास के बाद योगी ने उनकी राजनीतिक विरासत भी संभाली थी और 28 साल की उम्र में सांसद बने थे. 

2014 तक योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से सांसद चुने गए. साल 2017 में योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बने थे. 

सीएम योगी के नेतृत्व में ही बीजेपी ने सा 2022 में दूसरी बार लगातार यूपी की सत्ता हासिल की है.