Aug 30, 2024, 10:34 PM IST

इन देशों के पास नहीं हैं खुद के एक भी एयरपोर्ट 

Sumit Tiwari

आज जहां दुनिया के सभी देश रोज तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. 

ंवहीं कई देश ऐसे भी हैं जिनके पास खुद का एक भी एयरपोर्ट नहीं है. 

इन देशों में एक भी एयरपोर्ट न होने की कई वजह हो सकती हैं. 

आम तौर पर या तो ये देश छोटे हैं जिनकी आबादी बहुत कम हैं. 

या फिर भौगोलिक रूप से बड़े देशों के करीब स्थित हैं. 

वैटिकन सिटी- ये दुनिया का सबसे छोटा देश है, यहां एयरपोर्ट नहीं है. 

अंडोरा- ये देश चारों तरफ से पहाड़ो से घिरा हुआ है और इटली और फ्रांस के बहुत करीब है. 

लिकटेंस्टीन- ये देश स्विटजरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच स्थित है. यहां पर भी एक भी एयरपोर्ट नहीं है. 

मोनाको- यह देश फ्रांस के दक्षिणी तट पर स्तिथ है. यहां भी एक भी एयरपोर्ट नहीं है.