Aug 4, 2024, 06:02 PM IST

तवायफ बनने वाली लड़की के दांत किस चीज से किए जाते थे काले

Rahish Khan

आजादी से पहले भारत के शहरों के कुछ इलाके कोठों और तवायफों से गुलजार हुआ करते थे.

राजा-महाराजा अपने शौक-मौज पूरे करने के लिए इन तवायफों के पास जाया करते थे.

इतना ही नहीं अपने राजकुमारों को तहजीब सिखाने के लिए भी कोठों पर भेजा जाता था.

हालांकि, उस दौर में तवायफ बनना इतना आसान नहीं थी. तवायफ बनने के लिए कई रस्मों से गुजरना पड़ता था.

इनमें तीन रस्में सबसे खास अंगिया, मिस्सी और नथ उतरवाई होती थी.

उस दौर में तवायफों के होठों पर कत्थे की सुर्खी और काले पड़ चुके दांत अच्छे समझे जाते थे.

मिस्सी प्रथा में तवायफ बनने वाली लड़की के दांत और मसूड़े काले किए जाते थे.

दांत काले करने के लिए आयरन और कॉपर सल्फेट का बना पाउडर इस्तेमाल किया जाता था.

राजा-महाराजा अपने शौक-मौज पूरे करने के लिए इन तवायफों के पास जाया करते थे.