Feb 19, 2025, 12:29 PM IST
भारत का वो शहर, जिसका नाम उल्टा-सीधा लिखने पर भी रहता है एक जैसा
Raja Ram
क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा शहर है, जिसका नाम उल्टा और सीधा लिखने पर भी एक जैसा रहता है?
यह ऐतिहासिक शहर महानदी नदी के किनारे बसा हुआ है और करीब 1000 साल पुराना है.
इस शहर में कई प्रसिद्ध व्यापारिक केंद्र और सांस्कृतिक धरोहरें मौजूद हैं.
इस अनोखे शहर का नाम 'कटक' है, जो ओडिशा राज्य में स्थित है.
'कटक' को मिलेनियम सिटी और सिल्वर सिटी के नाम से भी जाना जाता है.
कटक कभी ओडिशा की राजधानी हुआ करता था और आज भी इसका व्यापारिक महत्व बहुत अधिक है.
कटक नाम एक पालिंड्रोम (Palindrome) है, जो उल्टा-सीधा पढ़ने पर भी नहीं बदलता.
Next:
तेज दिमाग वाली औरतों में होती हैं ये 7 आदतें
Click To More..