Mar 12, 2025, 02:40 PM IST

1,000 हत्या करने वाले इस डकैत ने औरतों को लेकर खाई थी ये कसम

Smita Mugdha

चंबल में आतंक का पर्याय और अपने समय के सबसे महंगे डकैत मोहर सिंह की खौफनाक कहानियां सुनाई जाती है.

डकैत मोहर सिंह के बारे में कहा जाता है कि अपने जीवनकाल में उसने 1,000 से ज्यादा हत्याएं की थीं. 

हालांकि, पुलिस रिकॉर्ड्स में उस पर 450 से ज्यादा मामले हत्या के दर्ज किए गए थे और 650 केस अपहरण के थे. 

1970 के दशक में मोहर पर दो लाख और उसके गैंग पर 12 लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.

कहा जाता है कि मोहर ने कभी औरतों के साथ बदसलूकी न करने की कसम खुद भी खाई थी और अपने गैंग को भी दिलाई थी. 

उसने अपने गैंग के लोगों को निर्देश दिया था कि किसी भी सूरत में महिलाओं के साथ अत्याचार नहीं करना है. 

कहा जाता है कि चंबल इलाके का यह डकैत मोहर सिंह खुद देवी मां का बड़ा भक्त था और उनकी आराधना करता था. 

देवी मां की भक्ति की वजह से ही डकैत मोहर सिंह ने प्रण लिया था कि वह शरण में आने वाली औरतों की मदद करेगा. 

नोट: यहां सभी तस्वीरें सांकेतिक तौर पर इस्तेमाल की गई हैं. तस्वीरें AI  तकनीकसे ली गई हैं.