Nov 11, 2023, 01:22 AM IST

दिवाली पर खूब टल्ली होंगे दिल्लीवाले, रिकॉर्डतोड़ हो रही शराब की बिक्री 

DNA WEB DESK

दिवाली 2023 से पहले दिल्ली वालों ने शराब खरीदने के मामले में अगले-पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 

पिछले साल की तुलना में इस साल दिवाली पर शराब से होने वाली सरकार की कमाई भी लगभग 40 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है. 

आबकारी नीति में गड़बड़ी सामने आने के बाद से सरकार की चार एजेंसियां ही दिल्ली में शराब की दुकानें चला रही हैं. 

इसके बावजूद शराब की दिवाली की बंपर सेल जारी है, जो आने वाले दिनों में और रफ्तार पकड़ेगी और शराब खरीद का यह आंकड़ा सिर्फ दिल्ली का है.

दिल्लीवालों ने दिवाली से एक हफ्ते पहले ही उतनी शराब खरीद ली है, जितनी पिछली दिवाली वाले दिन खरीदी थी. 

पिछले साल दिवाली के दिन शराब की लगभग 19 लाख 40 हजार बोतलें बिकी थी और इस साल दिवाली से पहले ही यह रिकॉर्ड टूट गया है. 

इस साल दिवाली से आठ दिन पहले ही दिल्ली वालों ने शराब की 19 लाख 38 हजार बोतलें खरीद ली हैं.

इस साल दिवाली से एक हफ्ते पहले ही शराब की पांच लाख बोतलें ज्यादा बिक चुकी हैं. ट्रेंड के मुताबिक बिक्री का आंकड़ा दिवाली वाले दिन 25 लाख बोतलों के पार जा सकता है. 

आंकड़े बताते हैं कि दिल्लीवालों ने दिवाली पर टल्ली होने का अपना पूरा इंतजाम किया है और शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो रही है.