Feb 23, 2024, 09:17 AM IST

Delhi Metro के 29 स्टेशन, जिन्हें अपराध का अखाड़ा बता रहा पुलिस

Abhishek Shukla

मेट्रो अब दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी है.

यहां लोग बेपरवाह होकर यात्रा करते हैं.

सीसीटीवी कैमरे, सिक्योरियी गार्ड्स और क्लोज मॉनिटरिंग यात्रा को सुरक्षित बनाते हैं.

पर TOI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कुछ मेट्रो स्टेशनों को चिह्नित किया है, जहां सबसे ज्यादा अपराध से जुड़ी घटनाएं होती हैं.

कहीं छिनैती तो कहीं पॉकेटमारी. इन स्टेशनों के नाम जान लीजिए.

वेलकम, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, नई दिल्ली, अशोक पार्क मेन, पंजाबी बाग, कीर्ति नगर, करोल बाग.

राजीव चौक, इंद्रलोक, जीटीबी नगर, जहांगीरपुरी, द्वारका मोड़.

जनकपुरी वेस्ट, एयरपोर्ट लाइन, द्वारका सेक्टर 21, हौज खास.

छतरपुर, कुतुब मीनार, INA, सरोजिनी नगर, सराय काले खान.

निजामुद्दीन, लाजपत नगर, गोविंदपुरी, कालकाजी मंदिर.

आनंद विहार, यमुना बैंक, मंडी हाउस और लाल किला.