Mar 8, 2024, 10:59 AM IST

महाभारत की लड़ाई और मुगल बादशाह दोनों से जुड़ा है दिल्ली का ये किला

Anamika Mishra

राजधानी दिल्ली में कई ऐतिहासिक राज छुपे हुए हैं, यहां का हर किला कोई नई कहानी कहता है

दिल्ली की इमारतें महाकाव्य महाभारत और मुगलों के इतिहास में से जुड़ी हुई हैं

आइए जानते हैं दिल्ली के एक ऐसे ही किले के बारे में जो महाभारत और मुगल साम्राज से भी जुड़ा हुआ है

वर्तमान में जो दिल्ली का पुराना किला है उसका निर्माण मुगल सम्राट हुमायूं ने 16वीं शताब्दी में शुरू करवाया था

आर्किइयोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने जब यहां खुदाई की तो ऐसे सबूत मिले जिनसे इतिहास के कई पन्ने खुल गए

सर्वे में जानकारी मिली है कि जहां पुराना किला है वहां पहले पांडवों का बसाया इंद्रप्रस्थ शहर हुआ करता था

इस वजह से स्थानीय लोग इसे पांडवों का किला कहते हैं और पहले इसके अंदर इंद्रपत नाम का एक गांव था

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की खुदाई में पुराना किले से मिट्टी के ऐसे बर्तन मिले जो महाभारत के समय के थे

इसके अलावा मुगल शासक अकबर के दौर में लिखी गई ‘आइन-ए-अकबरी’ में भी इस बात का जिक्र है कि हुमायूं ने इंद्रप्रस्थ पर किला बनाया है