Apr 22, 2025, 02:37 PM IST
क्या आप जानते हैं, बिहार में समोसे को क्या कहा जाता है?
Raja Ram
समोसा भारत का चहेता स्ट्रीट फूड है, जिसे हर राज्य में अलग अंदाज़ में पसंद किया जाता है.
हर जगह इसका स्वाद अलग हो सकता है, लेकिन नाम भी बदल सकता है?
बिहार में समोसे की बहुत मांग है. सुबह की चाय के साथ हो या शाम की भूख के लिए.
लेकिन, बिहार में लोग इसे 'समोसा' नहीं कहते. यहां इसे एक अलग नाम से पुकारा जाता है.
यह नाम सुनकर आपको हंसी भी आ सकती है और हैरानी भी.
तो तैयार हो जाइए जानने के लिए कि बिहार में समोसे को आखिर कहा क्या जाता है.
बिहार में समोसे को प्यार से सिंघाड़ा कहा जाता है.
तो अगली बार बिहार जाएं तो समोसा मत कहिए, सिंघाड़ा मांगिए. स्वाद भी वही, नाम में मजा दोगुना!
Next:
भारत की टॉप 10 जगहें जो गर्मियों में जरूर एक्सप्लोर करें
Click To More..