Apr 15, 2025, 10:23 PM IST
क्या सच में टमाटर खाता है सांप?
Rahish Khan
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक टमाटर पर कुछ निशान बने हुए हैं.
दावा किया जा रहा है कि इस टमाटर को सांप ने खाया है. इसकी वजह से टमाटर में जहरीला हो गया है.
लेकिन हकीकत में क्या सांप टमाटर खाता है? आज इसके बारे में सच्चाई जानते हैं.
वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक, सांप पूरी तरह से मांसाहारी होता है. वो सब्जी या फल नहीं खाते हैं.
उनका मुख्य आहार यानी भोजन मांस होता है. जैसे छोटे स्तनधारी, पक्षी, अंडे और कीड़े आदि.
कुछ जहरीले सांप मेढक, मथली, छोटे सांप या अन्य जानवरों को खाते हैं.
उनका पाचन तंत्र मांस को पचाने के लिए बना होता है. इसलिए वे वेजिटेरियन यानी सब्जी को नहीं पचा पाते हैं.
सांपों में पाचन एंजाइम नहीं होते हैं, जो वेटिटेरियन खाना पचा सके. सांप किसी तरह की पत्ती या पौधे भी नहीं खाते हैं.
Next:
IPL की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
Click To More..