May 3, 2024, 05:29 PM IST

क्या गर्मियों में खतरनाक हो जाते हैं कुत्ते?

Aditya Prakash

डॉग्स के बिहैवियर पर रिसर्च करने वालीं कैरोलिन मेंटीथ का कहना है कि मौसम के साथ डॉग्स के मूड में भी बदलाव होता है. 

एक रिसर्च में पाया गया है कि गर्मी के दिनों में कुछ कुत्ते के कोर्टिसोल हार्मोन तेजी से बढ़ जाते हैं. 

इससे वे असामान्य व्यवहार करने लगते हैं. जैसे खामखा भौंकना, रोने लगना और काटने के लिए दौड़ना.

कुछ कुत्तों को बिजली की गड़गड़ाहट, भारी बारिश और तेज़ हवाओं से डर लगता है.  

सर्दी के दिनों में कुछ डॉग्स का मूड खराब रहता है और वे उदास रहते हैं. 

वहीं कुछ डॉग्स सर्दियों में जरूरत से ज्यादा एक्साइटेड या उत्साहित हो जाते हैं.

इसलिए कुत्तों के व्यवहार को देखते हुए हमें सतर्क रहने की जरूरत है.