Aug 17, 2024, 12:11 AM IST

द्रोपदी ने क्यों दिया कुत्तों को इतना भयानक श्राप 

Sumit Tiwari

महाभारत की कई कहानियां ऐसी है जिनसे हम परिचित नहीं हैं.

द्रौपदी का विवाह पांचों पांडवों के साथ हुआ था. लेकिन द्रोपदी ने पांचों पांडवों के सामने एक शर्त रखी थी. 

उन्होंने कहा था कि एक समय पर वह एक ही पांडव के साथ समय बिताएंगी. 

एक और शर्त रखी की जब उनके कक्ष में कोई आए तो खड़ाऊ बाहर निकाल के आए. 

ताकि बाहर मौजूद लोगों को पता चल सके कि अंदर पहले से कोई मौजूद है. 

एक बार एक पांडव के द्रौपदी के कक्ष में समय व्यतीत कर रहा था. पादुका भी बाहर रखी हुई थी.

लेकिन एक कुत्ता आया और पादुका ले कर चला गया तभी और पांडव कक्ष में अंदर आ गए. 

कक्ष में तीनों एक दूसरे को देखकर लज्जित हुए. जब पांडवों ने पादुका ढूंढी तो पता चला कि उसे एक कुत्ता ले गया था. 

तब द्रोपदी ने कुत्ते को श्राप देते हुए कहा कि जिस तरह से किसी ने मेरा सहवास होते हुए देखा है. 

उसी तरह से दुनिया तुम्हे भी सहवास करते हुए देखेगी.