Jun 21, 2024, 12:07 AM IST

2 केंद्रीय मंत्रियों समेत इन 8 सासदों की सीट पर खतरा! EVM होगी जांच

Rahish Khan

चुनाव आयोग ने छह राज्यों की 8 लोकसभा सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी की जांच के आदेश दिए हैं.

चुनाव आयोग ने छह राज्यों की 8 लोकसभा सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी की जांच के आदेश दिए हैं.

इन 8 सीटों में 3 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और तीन सीटों पर अन्य पार्टियों की जीत मिली थी.

करनाल से चुनाव जीतकर केंद्रीय मंत्री बने मनोहर लाल खट्टर की सीट पर धांधली का आरोप लगाया गया था.

कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर EVM की जांच करने की मांग की.

वहीं, फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर की सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने गड़बड़ी की आशंका जताई थी.

छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट पर भी EVM की जांच कराई जाएगी. यहां BJP के भोजराज नाग ने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर को हराया था.

महाराष्ट्र की अहमदगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुजय विखे पाटिल ने EVM जांच की मांग की. यहां NCP-SCP के नीलेश लंके जीते थे.

तमिलनाडु की वेल्लोर और विरुधुनगर सीटों पर भी ईवीएम टेस्टिंग की मांग की गई. यहां DMK और कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

इसके अलावा तेलंगाना की जहीराबाद और आंध्र प्रदेश की विजयनगरम लोकसभा सीट का भी ईवीएम चेक किया जाएगा.