Aug 11, 2024, 12:43 PM IST

क्या था पर्दानशीं मुगल बादशाह का राज

Anamika Mishra

भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर ने की थी, इसके बाद मुगलों ने कई सालों तक भारत पर साशन किया.   

1857 तक भारत में मुगल शासन बना रहा इसके बाद अंग्रेजें ने मुगल शासन को समाप्त कर दिया और भारत पर कब्जा जमा लिया.  

इन सभी मुगल सम्राटों में एक सम्राट ऐसा भी था जो पर्दा करने के लिए जाना जाता है. 

आखिर क्या था इस पर्दानशीं मुगल सम्राट का राज, चलिए जानते हैं. 

बाबर का बेटा हुमायूं पर्दा करता था. दरअसल, हुमायूं के दरबार में एक पर्दा दरबार का आयोजन होता था.

माना जाता है इस पर्दा दरबार की शुरुआत मुगल बादशाह हुमायूं ने की थी, ताकि बादशाह और प्रजा के बीच एक लेयर बनी रहे. 

कहते हैं कि हुमायूं पर्दे के पीछे से ही अपनी प्रजा से बात करता था, बिना पर्दे के वो कुछ चुनिंदा लोगों से ही बात करता था. 

इसके बाद हुमायूं के बेटे अकबर ने इस प्रथा को पूरे तरीके से बंद कर दिया. 

हुमायूं ज्योतिष पर काफी विश्वास रखता था, ऐसे में वो ग्रहों की स्थिति और दिन के अनुसार पोशाक का रंग चुनता था.