Jan 26, 2024, 08:39 PM IST

Republic day: हर हिंदुस्तानी को पता होनी चाहिए ये खास बातें

Anamika Mishra

इस साल भारत अपना 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास राष्ट्रीय पर्व पर चलिए जानते हैं कुछ ऐसी बातें जो हर हिंदुस्तानी को पता होनी चाहिए.

26 जनवरी 1950 की सुबह 10:18 पर भारत गणतंत्र बना था, इसके ठीक 6 मिनट बाद डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को चीफ जस्टिस हीरालाल कनिया ने शपथ दिलाई थी. इसके बाद डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने हिंदी और अंग्रेजी में भाषण दिया था और तिरंगा फहराया था.

आजादी से 1 साल पहले ही 9 दिसंबर 1946 को यह तय कर लिया गया था कि भारत का अपना संविधान होगा.

2 साल 11 महीने और 18 दिन तक चली संविधान सभा की बैठक के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को मंजूरी दी.

26 जनवरी 1950 को देश के पहले गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने भारत को एक लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया था.

शुरुआती 5 साल तक गणतंत्र दिवस की परेड की जगह तय नहीं थी. 1950 से 1954 तक परेड कभी इरविन स्टेडियम, कभी लाल किला, कभी रामलीला मैदान में होती रही.

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत साल 1955 से हुई. तब पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद चीफ गेस्ट बने थे.

गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी तक ही सीमित नहीं था इसका समापन 29 जनवरी को मीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ हुआ था.

साल 2018 में पहली बार कोई विदेशी सैन्य दस्ता भारतीय गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने आया था.