Nov 28, 2024, 12:36 PM IST
भारत के इन 7 शहरों में ठंड से जम जाता है सब कुछ
Akanchha Singh
भारत में कई ऐसे स्थान हैं, जहां ठंड में सब कुछ जम जाता है.
भारत का सबसे ठंडा स्थान सियाचिन ग्लेशियर है.
यहां पर ठंड बहुत कड़ाके की पड़ती है..
वहीं अरुपणाचल प्रदेश के सेला दर्रा को ठंड के कारण आइसबॉक्स कहा जाता है.
भारत के सबसे ठंडे शहरों में शामिल है लाचेन और थांगु घाटी.
वहीं भारत के ठंडे शहरों की लीस्ट में लेह लद्दाख का भी नाम शामिल है.
वहीं इस सबसे ठंडे पर्यटन स्थलों में मुनिस्यारी का भी नाम शामिल है.
स्पीती घाटी जो की ठंडा का रेगिस्तनी पर्वत है. यह हिमाचल प्रदेश में स्थित है.
वहीं सोनमर्ग में भारी बर्फबारी देखने को मिलती है. बता दें कि यह स्थान भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य के गान्दरबल ज़िले काफी ऊंचाई पर स्थित है.
Next:
भाग्य बदल देंगी चाणक्य नीति की ये 7 बातें
Click To More..