Dec 1, 2024, 02:07 PM IST
बिना किसी नींव के कैसे खड़ा है जयपुर का हवामहल?
Sumit Tiwari
राजस्थान में हवामहल ही नहीं कई ऐसी इमारतें है जो किसी अजूबे से कम नहीं है.
अपने वास्तुकला, डिजाइन और इतिहास के लिए फेमस हवा महल भी किसी अजूबे से कम नहीं है.
मुकुट के आकार की बनी इस पांच मंजिला इमारत के कुछ दिसलस्प चीजें आपको बताने जा रहे हैं.
इस इमारत की तुलना भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट की जाती है, कहा जाता है कि इसे भगवान के मुकुट के आकार का बनाया गया है.
इस पांच मंजिला इमारत कोई ठोस नींव नहीं हैं. इसलिए ये 87 डिग्री के कोण पर झुकी हुई है.
इसके निर्माण में बलुआ गुलाबी पत्थर का उपयोग किया गया है. इसी वजह से जयपुर को गुलाबी शहर भी कहते हैं.
हवा महल को विशेष रूप से राजपूत सदस्यों और खासकर महिलाओं के लिए बनवाया गया था.
इस महल के अंदर आपको इस्लामी मुगल और हिंदू राजपूत वास्तुकला का मिश्रण दिखाई देगा.
Next:
भाग्य बदल देंगी चाणक्य नीति की ये 7 बातें
Click To More..