Mar 31, 2024, 10:15 AM IST

इन मुस्लिम हस्तियों के पूर्वज कश्मीरी पंडित थे

Aditya Prakash

कई कश्मीरी मुसलमानों के नाम के पीछे 'पंडित', 'धर', 'भट', 'गुरु', 'सप्रू', 'रैना' और 'मट्टू' जैसे सरनेम देखने मिलते हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि उनके पूर्वज कश्मीरी पंडित थे.

माना जाता है कि इनके पूर्वजों ने सूफिज्म के प्रभाव में आकर या मजहबी हमलों की वजह से इस्लाम अपनाया था.

कश्मीर के अलावा बाहर भी कई ऐसे बड़े शख्स हुए, जिन्होंने इस बात तस्दीक की है कि उनके पूर्वज पंडित थे. 

अल्लामा इकबाल के पूर्वज भी कश्मीरी पंडित थे. उनके दादा कन्हैया लाल सप्रू थे. इकबाल के पिता का नाम रतन लाल सप्रू था. उनके पिता रतन लाल ने इस्लाम धर्म को अपनाया था.

जम्मू और कश्मीर के सीएम रहे फारूक अब्दुल्ला कई दफे बता चुके हैं कि उनके पूर्वज कश्मीरी पंडित थे. 

फारूक अब्दुल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला थे. उनके परदादा का नाम बालमुकुंद कौल था, बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म को अपना लिया था.

गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में दावा किया है कि उनके पूर्वज कश्मीरी पंडित थे, और सदियों पहले इस्लाम अपनाया था.