Feb 21, 2024, 12:20 PM IST

जानें कौन हैं एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट

Puneet Jain

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट का नाम कमलजीत संधू है.

कमलजीत संधू का जन्म 20 अगस्त 1948 को पंजाब में हुआ था. 

उनके पिता का नाम मोहिंदर सिंह कोरा है. अपने कॉलेज के दिनों में वह हॉकी के खिलाड़ी थे.

कमलजीत के परिवार का इतिहास मिलिट्री सर्विस से जुड़ा हुआ है.

कमलजीत को बचपन से ही खेलों में रूचि थी. स्कूल के दौरान वह हर खेल में भाग लिया करती थीं. 

उस समय लड़कियों को किसी शारीरिक या खेल स्पर्धा में शामिल नहीं किया जाता था क्योंकि खेल कूद में उनसे कोई उम्मीद नहीं रखी जाती थी.

कमलजीत ने लोगों की इस पिछड़ी सोच को गलत साबित किया और खेलों में भाग लेकर खुद को साबित किया.

इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्दालय में शारीरिक शिक्षा विभाग में दाखिला लिया.

साल 1967 में उन्होंने नैशनल चैम्पियनशिप में 400 मीटर की दौड़ में भाग लिया, लेकिन ट्रेनिंग की कमी के कारण वह रेस पूरी नहीं कर पाईं.

उनके प्रयास को देखकर राजा करणी सिंह ने एशियन खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट अजमेर सिंह से उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए कहा.

कोच से ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने 1970 में होने वाले एशियाई खेलों में भाग लेने के बारे में सोचा.

14 दिसंबर 1970 को बैंकाक में आयोजित छठे एशियन खेलों में कमलजीत संधू ने  57.8 सेकेंड में 400 मीटर की दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल जीता.