Apr 9, 2024, 05:02 PM IST

भारत के 5 सबसे बड़े जिले, जिनमें समा जाएं कई देश

Puneet Jain

वर्तमान में भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. 

इन राज्यों में कुल 752 जिले हैं. वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 45 जिले हैं. 

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के पांच सबसे बड़े जिले कौन से हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात राज्य का कच्छ जिला है. 45,674 वर्ग किमी में फैला हुआ है.

भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला लद्दाख का लेह है, जो 45,110 वर्ग किमी में फैला हुआ है.

अगर तीसरे की बात करें तो वो जिला राजस्थान का जैसलमेर है. 

जैसलमेर 38,401 वर्ग किमी में फैला हुआ है, जिसकी स्थापना साल 1156 में भाटी राजा जैसल ने की थी.

वहीं राजस्थान का बीकानेर इस सूची में चौथे नंबर पर है. यह जिला करीब 30,247.90 वर्ग किमी में फैला हुआ है.

राजस्थान में स्थित बाड़मेर देश का पांचवा सबसे बड़ा जिला है, जो कि 28,387 वर्ग किमी में फैला हुआ है.