Mar 25, 2024, 09:21 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए छोड़ी थी IPS की नौकरी, लेकिन नहीं मिला टिकट, अब करेंगे ये काम

Rahish Khan

असम के तेज तर्रार IPS अफसर आनंद मिश्रा ने अपने पद इस्तीफा इसलिए दिया था कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

लेकिन बीजेपी ने उन्हें बिहार की बक्सर लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया. पार्टी ने यहां से मिथिलेश तिवारी को मैदान में उतारा है.

आनंद मिश्रा को उम्मीद थी कि बीजेपी सीटिंग सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की जगह पर उन्हें बक्सर से उम्मीदवार बनाएगी.

टिकट नहीं मिलने से नाराज आनंद मिश्रा ने कहा कि मैंने IPS की नौकरी इसलिए छोड़ी कि मैं मोदी जी का सिपाही बनकर लोगों के लिए काम करूंगा.

उन्होंने हा कि अगर पार्टी की तरफ से मुझे टिकट नहीं दिया गया तो मैं निर्दलीय भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.

मैं बक्सर अपने लोगों की सेवा करने आया हूं और हमेशा उनके बीच ही रहूंगा. यहां के लिए काम करता रहूंगा.

पूर्व IPS आनंद मिश्रा ने कहा, 'बक्सर के लोग मुझे बेटा मानते हैं. मैं उन्हें छोड़कर वापस नहीं जाऊंगा.'

आनंद मिश्रा असम कैडर के पूर्व आईपीएस हैं जिन्होंने पिछले साल लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रिजाइन कर दिया था.

आनंद मिश्रा ने UPSC सिविल सर्विस की परीक्षा महज 22 के उम्र में क्रैक कर ली थी. 

आनंद मिश्रा का जन्म साल 1989 में बिहार के बक्सर जिले में ही हुआ था. वह अपनी फिटनेस और जनता के बीच काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं.