Oct 8, 2024, 04:02 PM IST

भारत के इस किले को फतह करने में हर बादशाह हुआ नाकाम

Rahish Khan

मुगल हो या अंग्रेज दोनों ने भारत पर लगभग 200-200 साल तक राज किया.

इस दौरान उन्होंने भारत के लगभग हर हिस्से पर अपनी हुकूमत कामय की थी.

लेकिन आज आपको एक ऐसे किले के बारे में बता रहे हैं, जिस पर न मुगल, न अंग्रेज कब्जा कर पाए थे.

यह था भरतपुर रियासत का लोहागढ़ किला. जिसे साल 1733 में महाराजा सूरजमल ने बनवाया था.

सुरक्षा की दृष्टि से लोहागढ़ किले (Lohagarh Fort) के चारों ओर सुजान गंगा नहर बनाई गई थी.

इतना ही नहीं किले के चारों तरफ सैकड़ों फीट चौड़ी कच्ची मिट्टी की दीवार बनवाई गई थी.

जिससे तोप के गोले मिट्टी की दीवार में धंस जाएं और दुश्मन कभी भी इस किले को फतेह न कर पाए. 

इस किले पर मुगलों ने 15 और अंग्रेजों ने 13 बार हमला किया, लेकिन कोई भी फतह नहीं कर पाया.