Nov 29, 2024, 01:34 PM IST
इस ट्रेन में मिलता है बिल्कुल फ्री खाना
Sumit Tiwari
अक्सर जब भी हम ट्रेन से सफर करते हैं तो स्नैक्स या खाना के लिए पैसे देने पड़ते हैं.
खाना तो ठीक ही है ट्रेन में सफर के दौरान अगर आप पानी भी लेते है तो भी पैसे लगते हैं.
लेकिन क्या आप जातने है कि एक ट्रेन ऐसी भी है जिसमें फ्री में खाना दिया जाता है.
ये सुनकर आपको भले ही भरोषा न हो लेकिन ये बात एक दम सही है.
इस ट्रेन का नाम है सचखंड एक्सप्रेस. इस ट्रेन में यात्रा के दौरान फ्री में खाना मिलता है.
इस ट्रेन में लगभग 3 दशकों से लंगर परोसा जाता आ रहा है. सचखंड एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर है 12715.
ट्रेन कुल 29 स्टेशनों पर रुकती है. जिनमें से 6 स्टेशनों पर लंगर लगता है.
ये ट्रेन यूपी के आगरा, मथुरा, झांसी और ललितपुर स्टेशनों पर भी रुकती है.
डिसक्लेमर- इस खबर में दी गई जानकारी सामान्य स्त्रोतों से ली गई है. इसकी प्रमाणिकता की जिम्मेदारी DNA हिंदी की नहीं है.
Next:
इन आदतों से कम होती है आपकी वेल्यू
Click To More..