Apr 2, 2024, 10:49 AM IST

मिलिए उस जानवर से जो कहते हैं- बस बजना चाहिए गाना!

Aditya Prakash

बंदरों की एक दिलचस्प प्रजाति है. इस प्रजाति के वानर बात-बात पर गाना शुरू कर देते हैं. यहां तक कि वो आपस में बात भी गीत गाकर करते ही हैं. 

ये बंदर 'गिब्बंस' कहलाते हैं. साथ ही इन्हें हुक्कु वानर भी कहा जाता है. ये देश-दुनिया के तमाम चिड़ियाघरों में भी पाए जाते हैं.

आम तौर पर माना जाता है कि गीत गाना सिर्फ इंसान या चिड़ियों तक ही सिमित है, लेकिन गिब्बन वानरों में भी ये टैलेंट कूटकर भरा हुआ है.

ये काफी तेज-तर्रार जानवर माने जाते हैं. इनके चलने और कूदने की रफ्तार भी बेहद तीव्र होती है. ये दिमाग से भी मजबूत होते हैं.

नर और मादा वानर प्रेम के समय भी खास किस्म के युगल गायन को अंजाम देते हैं, माना जाता है कि इससे इनके बीच की बॉन्डिंग मजबूत होती है.