Dec 20, 2024, 02:55 PM IST
भारत में यहां अदरक, हल्दी, धनिया और काली मिर्च को कहते हैं चाचा
Smita Mugdha
अदरक वाली चाय हो या फिर सब्जियों में अदरक का इस्तेमाल, भारत की लगभग हर रसोई में अदरक जरूरी आइटम है.
काली मिर्च, धनिया और हल्दी भी ऐसे मसाले हैं जिनके बिना तो भारत की रसोई अधूरी ही मानी जाती है.
90 के दशक के बच्चों के लिए अदकर, हल्दी, धनिया और काली मिर्च मसालों के तौर पर नहीं बल्कि चाचा के नाम पर ही ज्यादा मशहूर थे.
दरअसल ये 4 नाम कॉमिक्स किरदार में होते थे और ये चारों कॉमिक्स के हीरो डोगा के चाचा थे.
अदरक, हल्दी, धनिया और काली मिर्च चाचा ने ही डोगा उर्फ सूरज का पालन-पोषण किया था.
डोगा मुंबई की सड़कों पर रात में निकलने वाला सुपरहीरो था जो अपराधियों को पकड़ने और गरीबों की मदद करने का काम करता था.
अदरक चाचा ने डोगा को जिम की ट्रेनिंग दी थी जबकि बाकी तीनों ने उसे त्वाइकांडो, कराटे, जूडो में ट्रेंड किया था.
90 के दशक के बच्चों का गर्मी की छुट्टियों में काफी वक्त इन कॉमिक्स को पढ़ने और इनकी कहानी पर बात करते बीतता था.
बाद में टीवी और मोबाइल का दौर आया और धीरे-धीरे 90 के दशक के चर्चित कॉमिक्स पुरानी बात हो गए.
Next:
मुगल हरम में रानियां एक बार इस चीज का इस्तेमाल कर दोबारा नहीं लगाती थीं हाथ
Click To More..