Feb 26, 2024, 10:16 PM IST

Indian History: भारत का अकेला राज्य जिस पर कभी नहीं हुकूमत कर पाए अंग्रेज

Smita Mugdha

भारत में अंग्रेजों ने 200 से ज्यादा साल तक राज किया जिसमें मौजूदा पाकिस्तान और बांग्लादेश का भी हिस्सा शामिल है. 

क्या आप जानते हैं कि भारत में एक राज्य ऐसा भी है, जिस पर कभी ब्रिटिश अपनी हुकूमत नहीं चला सके. 

आप सोच रहे होंगे कि यह राज्य कौन सा है, तो हम आपको एक हिंट देते हैं कि यह प्रदेश अपनी जिंदादिली के लिए जाना जाता है. 

इस छोटे से खूबसूरत राज्य की ओर अंग्रेजों की नजर उठाकर देखने की भी कभी हिम्मत नहीं हुई थी. 

यह छोटा सा समुद्री प्रदेश कोई और राज्य नहीं बल्कि अपने सुंदर बीच और पार्टी लाइफ के लिए चर्चित प्रदेश गोवा है. 

गोवा भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जिस पर कभी अंग्रेज हुकूमत नहीं कर सके, क्योंकि यहां पुर्तगालियों का शासन था. 

गोवा के जनजीवन, ऐतिहासिक इमारतों, खान-पान और रीति-रिवाजों में आज भी पुर्तगाली परंपराओं की झलक दिखती है.

पुर्तगाली जब गोवा आए, तो उन्होंने देखा कि यहां के लोग काफी मेहनती हैं और मछली पालन, कृषि ही उनके रोजगार का साधन है.

पुर्तगालियों ने गोवा में चर्च, स्कूल और लाइब्रेरी बनाई. स्थानीय लोगों को कृषि के नए तरीकों और अलग तरह की फसलों की जानकारी भी दी.