Jan 25, 2024, 12:02 PM IST

काजीरंगा नेशनल पार्क में नजर आया गोल्डन टाइगर, क्यों दुर्लभ है ये बाघ

Abhishek Shukla

काजीरंगा घूमेंगे, अगर मन नहीं है तो बना लीजिए.

वहां एक गोल्डन टाइगर नजर आया है.

गोल्डन टाइगर एक दुर्लभ किस्म का बाघ है, जो इन दिनों कम नजर आता है. 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इसकी तस्वीर उतारी है.

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर मयूरेश हेंड्रे ने ये तस्वीर खींची है.

इस सुनहरे बाघ का नाम Kazi 106-F है.

बाघों की इस प्रजाति को स्ट्रॉबेरी टाइगर या गोल्डन टैबी टाइगर भी कहते हैं. ऐसे बाघ जेनेटिक म्युटेशन की वजह से पैदा होते हैं.

ऐसा माना जाता है कि दुनिया भर में 30 से भी कम सुनहरे बाघ मौजूद हैं.

ये बेहद कम नजर आते हैं. काजीरंगा पार्क में ही इस रंग के बाघ मिलते हैं.