Jul 12, 2024, 01:51 PM IST

भारत में यहां मिला Harry Potter वाला खतरनाक 'Green Snake' एक वार में करता है काम तमाम 

Syed Jafri

हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर में एक हरे सांप जिसका नाम सालाजार स्लिथेरिन था, ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

फिल्म में दिखाया गया सांप पिट वाइपर प्रजाति का था, जिसका शुमार दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में है. 

शायद आपको जानकार हैरत हो कि अब यही सांप भारत के असम में काजीरंगा नेशनल पार्क में देखा गया है.

पिट वाइपर की आंखों और नाक के बीच हीट-सेंसिंग पिट अंग पाया जाता है जिससे आसानी से इनकी पहचान हो जाती है.

बताते चलें कि यह पिट वाइपर राजमार्ग पर दिखाई दिया था. वर्तमान में काजीरंगा नेशनल पार्क में  24 से ज्यादा  उभयचर और 74 से ज्यादा सांपों और छिपकलियों की प्रजातियों का वास है. 

सालाजार पिट वाइपर काजीरंगा में खोजी गई एक बिलकुल नई प्रजाति है. इसका शरीर चमकीला हरा है. सिर पर लाल-नारंगी धारियां हैं. पूर्व में इस प्रजाति को अरुणाचल प्रदेश में देखा गया था. 

शरीर पर लाल, नारंगी, पीले और गोल्ड कलर की मार्किंग वाले इन हरे सांपों की अधिकतम लंबाई 1.60 फीट तक होती है.

कहा जा रहा है कि पूर्वोत्तर राज्य में एक साल से कम समय में यह सरीसृपों की पांचवीं प्रजाति खोजी गई है.  

कहा जा रहा है कि इस सांप की खोज काजीरंगा नेशनल पार्क के टूरिज्म को प्रभावित करेगी और इससे यहां लोगों का फुट फॉल बढ़ेगा.