Jul 10, 2024, 09:02 PM IST

वो डॉक्टर हिंदू राजा, जिसने 4 साल की उम्र में संभाला था राज-पाट

Sumit Tiwari

भारत में राजा महाराजाओं के पास बेहिसाब दौलत होती थी और ये शानदार जीवन जीते थे. 

इनमें से एक राजा ऐसा भी था जो कि इन सब से अलग था. 

हम गुजरात के गोल्डन रियासत के महाराजा भगत सिंह की बात कर रहे हैं. 

इनका जन्म 24 अक्टूबर 1865 ई. को गुजरात के मौजूदा राजकोट जिले के धोराजी में हुआ था. 

इन्होंने विदेश जाकर डॉक्टरी की पढ़ाई की. बाद में ये अपनी गरीब प्रजा का मुफ्त इलाज भी करते थे.

राजा भगत सिंह के पास एमडी और एमएस की डिग्री भी थी. भगत सिंह ठाकोर संग्रामसिंह द्वितीय के तीसरे बेटे थे.

भगत सिंह के पिता की मृत्यु तब हो गई थी जब वे सिर्फ 4 साल के ही थे. 

इसलिए इनका राज्याभिषेक मात्र 4 साल की आयु में ही कर दिया गया था. 

अब चूंकि ये नाबालिग थे. इसलिए प्रशासन का काम कैप्टन लॉयड नामक एक अंग्रेज अधिकारी ने संभाला था.