Dec 15, 2023, 08:28 AM IST

इस लहंगे को तैयार करने में लगता है 1 साल, कीमत जान लग जाएगा करंट

DNA WEB DESK

गुजरात के ट्रेडिशनल लहंगा चोली जिसे चनिया चोली कहते हैं के बारे में आपने जरूर सुना होगा और देखा भी होगा. 

क्या आप जानते हैं कि गुजराती कारीगरों के पूरी तरह से हाथ से तैयार किए इल चनिया चोली को बनाने में कितना वक्त लगता है? 

इन चनिया चोली पर मीनाकारी का महीन वर्क होता है और इन पर स्टोन, कांच, हाथी दांत और कभी-कभी तो सोने चांदी का वर्क चढ़ाया जाता है. 

इन पारंपरिक चनिया चोली को तैयार करने में कारीगों को 6 महीने से लेकर 1 साल तक का वक्त लगता है. 

बारीक काम और महंगे वर्क की वजह से इसकी कीमते हजारों में नहीं बल्कि लाखों में होती है. 

नीता अंबानी को कई बार गुजराती चनिया चोली में देखा होगा जिसकी कीमत 20 लाख रुपये तक होती है. 

गुजराती चनिया चोली को बॉलीवुड की कई और एक्ट्रेस भी पहनना पसंद करती हैं. कंगना रनौत का भी गरबा लुक काफी चर्चा में रहा था.

हालांकि, मार्केट में अब बजट के मुताबिक विकल्पों की भरमार है और आप अपने पसंद और पॉकेट के मुताबिक ये लहंगा खरीद सकते हैं.

गुजराती चनिया चोली की धूम अब भारत ही नहीं बल्कि विदेशो में भी हैं और वहां भी गरबा फेस्टिवल में इसे खूब पहना जाता है.