Jan 2, 2024, 10:26 AM IST

हरियाणा के थे बजरंग बली, इस शहर से है खास नाता

Smita Mugdha

बजरंग बली या हनुमान जी हिंदुओं के प्रमुख देवता हैं और जिनकी पूजा लगभग पूरे भारत में बहुत श्रद्धा से होती है. 

क्या आप जानते हैं कि प्रभु श्रीराम के प्रिय बजरंग बली का जन्म कहां हुआ था और अब वह जगह कैसी दिखती है. 

मान्यता है कि बजरंग बली का जन्म हरियाणा के कैथल में हुआ था.

कैथल शब्द का उल्लेख प्राचीन इतिहास में मिलता है और इसको कपिस्थल के नाम से भी जाना जाता है. 

इतिहासकारों का भी मानना है कि कैथल को प्राचीनकाल में बंदरों की अधिकता के कारण कपिस्थल के नाम से जाना जाता था.

पुराणों में उल्लेख है कि भगवान हनुमान का जन्म भी इसी स्थान पर हुआ था और इसलिए यह बेहद पवित्र स्थल भी माना जाता है. 

यहां पर अंजनी का टीला है और मान्यता है कि माता अंजनी ने इसी जगह पर बजरंग बली को जन्म दिया था. 

इसके विभिन्न हिस्सों में खंडहरनुमा प्राचीन स्थलों को देखकर शहर की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के बारे में प्रमाण मिलते हैं.

कैथल में एक हनुमान वाटिका भी है जिसे देखने के लिए हरियाणा ही नहीं दूसरे राज्यों से भी बजरंग बली के भक्त पहुंचते हैं.