Sep 20, 2023, 01:20 PM IST

दिल्ली की 5 सबसे डरावनी जगहें, जहां आती हैं अजीबोगरीब आवाजें

Kavita Mishra

भूत -प्रेत और आत्माओं का अस्तित्व है या नहीं, इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. कुछ लोगों का इन पर विश्वास करते हैं. वहीं कुछ लोग इसे महज अफवाह और भ्रम कहकर टाल देते हैं.

आपने कई बार दोस्तों से या किसी से भी उन जगहों के बारे में कहानियां या किस्से सुने होंगे, जिन्हें सुनकर ऐसा लगा होगा जैसे आत्माएं आज भी अस्तित्व में हैं.

देश की राजधानी दिल्ली को लेकर भी कई तरह के किस्से कहे जाते हैं. माना जाता है कि दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं, जो बेहद डरावनी हैं. वहां जाने से हर कोई डरता है. 

हम दिल्ली की ऐसी ही जगहों की कहानी बताएंगे, जहां लोग भूतों का वास बताते हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली की डरावनी जगहें कौन सी हैं.

​फिरोज शाह कोटला किला- यह किला दिल्ली के पांचवें शहर फिरोज शाह कोटला में स्थित है, जो फिरोज शाह तुगलक ने दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बसाया था.  लोगों का मानना है कि इस जगह पर आज भी जिन्न बसते हैं और उनकी इच्छाओं को पूरा करते हैं. 

​खूनी दरवाजा- इस  गेट से जुड़ा सबसे पहला खूनी इतिहास सबसे क्रूर मुगल शासक औरंगजेब से जुड़ा है. लोगों का मानना है कि यहां लोगों के चीखने और रोने की आवाजें आती हैं.

अग्रसेन की बावली- अग्रसेन की बावली एक संरक्षित स्मारक है और भारत के दर्शनीय स्थलों में से एक है. माना जाता है कि यहां चीखें सुनाई देती हैं और साथ ही आसपास असामान्य घटनाएं भी देखने को मिलती हैं.

​दिल्ली कंटोनमेंट- दिन के समय यहां का नजारा बहुत सुंदर होता है लेकिन शाम होते ही लोग यहां जाने से बचते हैं. लोग दावा करते हैं कि यहां रात के समय सफेद साड़ी में लिपटी एक अजीब सी महिला लिफ्ट मांगती है.