Jan 13, 2025, 08:55 PM IST

'4 बच्चे पैदा करो, 1 लाख रुपये का इनाम पाओ'

Rahish Khan

मध्य प्रदेश में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त विष्णु राजोरिया ने जनसंख्या बढ़ाने के लिए अजीब बयान दे डाला.

उन्होंने ब्राह्मण समुदाय के कपल्स को 4 बच्चे पैदा करने पर 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

विष्णु राजोरिया ने सनाढ्य ब्राह्मण समुदाय युवाओं के लिए आयोजित 'परिचय सम्मेलन' के दौरान यह ऐलान किया.

मंत्री एक वीडियो में यह कहते हुए देखे जा सकते हैं कि अच्छी नौकरी वाले जोड़ों को एक ही बच्चा पैदा करना अच्छी बात नहीं है.

उन्होंने गैर हिंदुओं की आबादी में बढ़ोतरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमने परिवार पर ध्यान देना बंद कर दिया है.

मैं सनाढ्य ब्राह्मण समुदाय कपल्स से अपील करता हूं की कम से कम चार बच्चे पैदा करें.

जो यह काम करेगा उसको परशुराम कल्याण बोर्ड की तरफ से एक लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.