May 28, 2024, 12:41 PM IST

Heeramandi की वो तवायफ जो बनी भारत की पहली महिला Film Director

Anamika Mishra

हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी आई है.

 इसमें मनीषा कोइराला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा जैसी एक्ट्रेसेस नजर आईं. 

ये सीरीज लाहौर की हीरा मंडी की तवायफों पर बनाई गई है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडिया की पहली महिला डायरेक्टर भी हीरामंडी की एक तवायफ ही थी. 

वो न सिर्फ एक एक्टर और डायरेक्टर थीं, बल्कि उन्होंने लेखन का काम भी किया था.

उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस फातिमा फिल्म्स भी शुरू किया था. 

उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म 'बुलबुल ए पारिस्तान' थी. उन्होंने इस फिल्म पर काफी पैसे लगाए थे. 

फातिमा बेगम ने सीता सरदावा, वह पृथ्वी वल्लभ, काला नाग और गुल ए बकावली जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा भी बिखरा था. 

इंडियन सिनेमा में महिलाओं को एक्टिंग के अलावा बाकी चीज करने का हक दिलाने का असली श्रेय फातिमा बेगम को ही जाता है.