Apr 6, 2024, 11:59 PM IST

10 साल में कितनी अमीर हुईं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी?

DNA WEB DESK

मथुरा से लगातार तीसरी बार सांसद बनने के लिए हेमा मालिनी ने भाजपा के टिकट पर नामांकन कर दिया है. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति बताई है.

हेमा मालिनी ने जो एफिडेविट नामांकन करते समय दिया है, उसके हिसाब से 10 साल में उनकी संपत्ति में 100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

साल 2014 में पहली बार मथुरा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ते समय हेमा मालिनी ने अपनी और पति धर्मेंद्र की संपत्ति 178 करोड़ रुपये बताई थी.

साल 2019 में उन्होंने अपनी संपत्ति 250 करोड़ रुपये होने की घोषणा की थी और अब उन्होंने अपनी संपत्ति 278 करोड़ रुपये बताई है.

हेमा मालिनी ने साल 2022-23 में 1.27 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि उनके पति धर्मेंद्र ने इसी दौरान 2.11 करोड़ रुपये की कमाई की है.

हेमा मालिनी ने चुनाव आयोग को बताया है कि उनके पास 18.52 लाख रुपये कैश है, जबकि उनके बैंक खाते में 99.93 लाख रुपये जमा हैं.

हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र के पास ज्यादा पैसा है. धर्मेंद्र के पास 49.19 लाख रुपये नकदी और बैंक खातों में 3.52 करोड़ रुपये जमा है.

हेमा मालिनी ने विभिन्न तरीके के बॉन्ड्स, शेयर व डिवेंचर में 2.57 करोड़ रुपये, जबकि धर्मेंद्र ने 4.55 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है.

हेमा के पास 61.53 लाख रुपये की गाड़ियां और 3.39 करोड़ रुपये के गहने हैं, जबकि धर्मेंद्र के पास 8.12 लाख रुपये की गाड़ी और 1.07 करोड़ के गहने हैं.

हेमा के पास खंडाला में 2.09 करोड़ रुपये की 4.11 लाख वर्गफुट गैर कृषि जमीन और 111 करोड़ रुपये कीमत का एक आवासीय बंगला है.

धर्मेंद्र के पास 9.36 करोड़ रुपये की गैर कृषि जमीन है और मुंबई के विले पार्ले में 24,000 वर्ग फुट में बना करीब 126 करोड़ रुपये का बंगला है.

हेमा मालिनी को 4.28 करोड़ रुपये और उनके पति धमेंद्र को 7.19 करोड़ रुपये दूसरे व्यक्ति को दिए कर्ज की वापसी से मिले हैं. 

हेमा मालिनी के नाम पर 14.22 करोड़ रुपये की देनदारी है, जबकि धर्मेंद्र के नाम पर भी 6.49 करोड़ रुपये का कर्ज है.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, दोनों की कमाई का जरिया एक ही है. दोनों बिजनेस, रेंट और ब्याज से होने वाली आमदनी से कमाई करते हैं.