Aug 18, 2024, 09:27 PM IST

भारत के इस राज्य में होते हैं सबसे ज्यादा तलाक

Smita Mugdha

भारतीय समाज में विवाह आज भी एक महत्वपूर्ण संस्था है और लोग शादी को सामाजिक संस्था मानते हैं.

हालांकि, पिछले एक दशक में विवाह टूटने और तलाक लेने के मामलों में पहले से काफी ज्यादा इजाफा हुआ है.

शादी जितनी धूमधाम से होती है और डेस्टिनेशन वेडिंग के क्रेज के बीच अब तलाक भी कॉमन होता जा रहा है. 

भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा तलाक होता है? इसका जवाब आपको वाकई हैरान कर सकता है. 

सबसे ज्यादा तलाक महाराष्ट्र में होते हैं, जहां डाइवोर्स रेट 2023 के आंकड़ों के मुताबिक 18.73% है. 

इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है कर्नाटक जहां डाइवोर्स रेट 11.7% है. 

तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है जहां तलाक की दर 8.8% है. 

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल है जहां तलाक की दर 8.2% है. 

पांचवें नंबर पर दिल्ली है जहां तलाक की दर 7.7% है और 4 महानगरों में सबसे ज्यादा तलाक यहीं होते हैं.