Jul 27, 2023, 09:18 PM IST

Noida को डुबोने वाली हिंडन नदी है या नाला

DNA WEB DESK

हिंडन नदी का पानी नोएडा के आवासीय परिसरों में घुस चुका है.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हिंडन नदी के किनारे बसी कॉलोनियों के लोग बाढ़ से बेहाल हैं.

इसे लोग समझते हैं कि यह यमुना की सहायक नदी है.

पर क्या आपको पता है कि इसकी सच्चाई क्या है?

हिंडन का पुराना नाम हरनदी या हरनंदी था.

यह नदी यूपी के सहारनपुर जिले में निचले हिमालय क्षेत्र के ऊपरी शिवालिक पर्वत क्षेत्र में शाकंभरी देवी की पहाडियों से निकलती है.

यह बारिश पर निर्भर नदी है लेकिन इसकी हालत किसी नाले की तरह है.

उद्योगों के अपशिष्ट इसी में गिराए जाते हैं. 

लगभग 400 किमी लंबी यह नदी यमुना में मिलती है लेकिन इसका पानी बेहद बदबूदार है.

यह इतनी प्रदूषित है कि इसमें जलीय जीव नहीं पाए जाते हैं.

हिंडन नदी में ऑक्सीजन की मात्रा दो से तीन मिलीग्राम प्रति लीटर ही रह गई है.

यह भारत की सबसे प्रदूषित नदियों में शुमार है.